देश-विदेश

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का वादा – जीविका दीदियों को मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए बड़ा वादा किया है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो जीविका दीदियों को स्थायी कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही उनका वेतन ₹30,000 प्रतिमाह किया जाएगा।

तेजस्वी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं, जिन्हें स्थायीत्व देकर सम्मानजनक जीवन देना जरूरी है।

इससे पहले नीतीश सरकार ने भी महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को साधने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, जिनमें मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना प्रमुख है। इस योजना के तहत रोजगार शुरू करने वाली महिलाओं को ₹10,000 की सहायता और सफल व्यवसाय पर ₹2 लाख तक की अतिरिक्त मदद दी जा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव से पहले तेजस्वी का यह वादा जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों को आरजेडी के पक्ष में लाने की रणनीति का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button