मनोरंजन

‘डकैत: एक प्रेम कथा’ की रिलीज़ डेट आई सामने

नई दिल्ली। अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर एक्शन-ड्रामा ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ अब 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। पहले यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अदिवी शेष की चोट के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।

फिल्म का पोस्टर मृणाल ठाकुर ने शेयर किया, जिसमें दोनों कलाकार एक गाड़ी में बदहवास हालत में दिखाई दे रहे हैं, जबकि अदिवी शेष किसी पर गन ताने हुए हैं। पोस्टर में लिखा है, “DACOIT के साथ धमाकेदार ड्रामा को एक्सपीरियंस करें, 19 मार्च, 2026 को हिंदी और तेलुगु में दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज़।

फिल्म के बारे में:
‘डकैत: एक प्रेम कथा’ एक्शन और रोमांस का धमाकेदार मिश्रण है। फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में हैं। शनील देव के निर्देशन में बनी यह उनकी पहली फीचर फिल्म है। फिल्म का निर्माण सुप्रिया यार्लागड्डा ने किया है, जबकि सुनील नारंग को-प्रोड्यूसर हैं। अन्नपूर्णा स्टूडियोज इसे प्रस्तुत कर रही है।

कहानी और स्क्रीनप्ले अदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर लिखा है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में बाइलिंग्वल रूप में रिलीज़ होगी और गुड़ी पड़वा और एक्सटेंडेड ईद वीकेंड पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button