देश-विदेश

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहने पर राजद में विवाद

बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। हाल ही में राजद ने तेजस्वी यादव को एक पोस्टर के माध्यम से ‘जननायक’ करार दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बनने में समय लगेगा, क्योंकि वह लालू यादव की विरासत पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस बयान से पार्टी में मतभेद की चर्चा तेज हो गई है।

इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘जननायक’ का दर्जा कार्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया और महात्मा गांधी जैसे नेताओं को ही मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि लालू यादव ‘जननायक’ थे और तेजस्वी को अपनी छत्रछाया से बाहर निकलकर खुद साबित होना होगा।

वहीं, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बनने के लिए उस स्तर के कार्य करने होंगे।

राजद में पहले से ही अंदरूनी फूट चल रही है। हाल ही में तेजप्रताप यादव को पार्टी से बाहर किया गया, और उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाकर चुनाव में राजद के उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

Related Articles

Back to top button