महिला वर्ल्ड कप में भारत की धमाकेदार जीत पर विराट कोहली ने दी बधाई, बोले — “जेमिमा ने रच दिया कमाल”

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने महिला क्रिकेट टीम को महिला विश्व कप 2025 के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के लिए बधाई दी है। टीम इंडिया ने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
कोहली बोले — “जेमिमा ने दिखाया असली जज़्बा”
विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स (X)’ पर लिखा,“ऑस्ट्रेलिया जैसे मज़बूत विपक्षी पर हमारी टीम की शानदार जीत। महिला खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से रनों का पीछा किया और जेमिमा ने बड़े मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।उन्होंने आगे लिखा,“दृढ़ता, भरोसे और जुनून का असल प्रदर्शन। शाबाश, टीम इंडिया!”
जेमिमा और हरमनप्रीत की जोड़ी ने रचा इतिहास
भारत की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेली।
उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को 339 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
यह पहली बार है जब महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में हराया है।
फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से
भारत अब फाइनल में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगा। टीम के प्रदर्शन के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है, और क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

