उत्तर प्रदेश
रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी, सांसद ने कहा – डरने वाले नहीं

गोरखपुर सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन को बिहार के आरा जिले से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को अजय कुमार यादव बताया और रवि किशन के जाति टिप्पणी करने पर नाराजगी जताई। आरोपी ने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।
रवि किशन ने कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और बिहार चुनाव प्रचार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महादेव उनकी रक्षा कर रहे हैं और 14 नवंबर को एनडीए को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी।
घटना के बाद गोरखपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सांसद की सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।




