देश-विदेश

पीएम मोदी के कट्टा वाले बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टा वाले बयान पर रविवार और सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

तेजस्वी यादव का बयान

पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा:

  • “जिसकी जैसी सोच है, उसकी वैसी भावना है। हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन प्रधानमंत्री की भाषा सुनिए। आज तक हमने किसी प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी।”
  • उन्होंने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री फैक्ट्री और आईटी पार्क की बातें करते हैं, लेकिन बिहार में कट्टे की बात कर रहे हैं। तेजस्वी ने पूछा, “प्रधानमंत्री कैसी बात करते हैं?”

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को भोजपुर और नवादा में रैलियां कीं और पटना में रोड शो किया। आरा में जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरजेडी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन आरजेडी ने “कनपटी पर कट्टा रख कर” सीएम पद छीन लिया।

तेजस्वी यादव का पलटवार

तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सब जानते हैं कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।

प्रचार जारी

तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार हैं और लगातार महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं में भाग ले रहे हैं। सोमवार को उन्होंने करीब 15 जनसभाओं को संबोधित किया। पहला चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है।

यह बयान चुनावी माहौल को और गरमाने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि प्रधानमंत्री और तेजस्वी यादव दोनों ने अपनी-अपनी जनसभाओं में स्पष्ट रुख अपनाया है।

Related Articles

Back to top button