बिहार चुनाव 2025: दरभंगा में योगी का विवादित बयान, ‘तीन बंदर’ वाले क़दम ने सियासी गलियारा गरमाया

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक बयान दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
सीएम योगी ने इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस, राजद और सपा को निशाने पर लेते हुए कहा, “इस गठबंधन में तीन बंदर आ गए हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।”
योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे के दौरान देश के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की पिछली सरकार के कार्यकाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अब बिहार में कोई अराजकता या दंगा नहीं है और मिथिला क्षेत्र में सब “चंगा” है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बयान आगामी चुनावी घमासान में विपक्षी दलों के लिए नया हमला साबित हो सकता है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। बिहार चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है और राज्य में प्रचार का पारा अब और चढ़ चुका है।

