देश-विदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: डिजिटल वोटर पर्ची के कारण मतदाता हुए परेशान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की शिकायतें सामने आई हैं। लखीसराय जिले के एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदाता ने आरोप लगाया कि उन्हें डिजिटल वोटर पर्ची दिखाने के बावजूद मतदान करने नहीं दिया गया।

महिला मतदाता ने बताया कि वह लगभग आधे घंटे लाइन में खड़ी रहीं, लेकिन वोट नहीं डाल पाईं। उनका कहना था कि बीएलओ ने उनके घर पर पर्ची नहीं पहुंचाई। जब उन्होंने मोबाइल पर डिजिटल पर्ची दिखाई, तो कहा गया कि असल पर्ची लाकर दिखाएं, तभी मतदान होगा।

महिला मतदाता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह समस्या केवल उनके साथ नहीं, बल्कि कई अन्य मतदाताओं के साथ भी हो रही है। उन्होंने साफ कहा कि अब वह दोबारा मतदान करने नहीं आएंगी।

बीएलओ ने सफाई दी कि डिजिटल पर्चियां मोबाइल पर भेजी जाती हैं, लेकिन मतदाताओं को यह भी बताया गया था कि पर्ची का प्रिंटआउट लेकर आना जरूरी है। हालांकि कई मतदाताओं का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई।

वहीं, अन्य मतदाताओं ने विकास और रोजगार जैसे मुद्दों पर अपने वोट का इस्तेमाल किया। एक युवा मतदाता ने कहा कि विकास और रोजगार के आधार पर वोट दिया, जबकि एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान किया।

गौरतलब है कि पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपने क्षेत्र का मतदान समय पहले से जांचने की अपील की है।

हालांकि मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है, लेकिन कुछ जगहों पर डिजिटल पर्ची और वोटिंग अधिकार को लेकर उठे सवालों ने चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा जरूर बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button