देश-विदेश

दिल्ली धमाके पर महुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर निशाना साधा, दी ये सलाह

नई दिल्ली, 11 नवंबर 2025 — राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को “एक सक्षम गृह मंत्री की ज़रूरत है, न कि एक फ़ुल टाइम नफ़रत फैलाने वाले मंत्री की।”

महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा:

“क्या यह अमित शाह की ड्यूटी नहीं है कि वे हमारी सीमाओं और हमारे शहरों, दोनों की रक्षा करें? वह हर मोर्चे पर इतनी बुरी तरह विफल क्यों हो रहे हैं?”

वहीं, बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महुआ मोइत्रा और अन्य विपक्षी नेताओं की आलोचना को अनुचित ठहराते हुए कहा कि गृह मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया है और संबंधित बैठकें भी की जा रही हैं। उन्होंने जोर दिया कि सभी जांच एजेंसियां मामले की पड़ताल कर रही हैं और जांच पूरी होने तक विपक्ष को बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए।

इस बीच, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां धमाके की विस्तृत जांच कर रही हैं और फरार संदिग्धों की तलाश में लगी हैं।राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा और जांच प्रक्रिया को लेकर सावधानी बरतने की अपील दोनों पक्षों से सामने आई है।

Related Articles

Back to top button