SIR पर पहले चर्चा की मांग, धर्मेंद्र यादव बोले—“जब तक यह मुद्दा नहीं उठेगा, चर्चा नहीं होगी”

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि संसद में सबसे पहले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि जब तक इस मुद्दे पर बात नहीं की जाएगी, तब तक विपक्ष किसी अन्य विषय पर चर्चा नहीं होने देगा। यह बयान उन्होंने केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेण रिजिजू से मुलाकात के बाद दिया।
संसद परिसर में यादव ने कहा—
“जब तक SIR पर चर्चा नहीं, तब तक किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती।”
विपक्ष का रुख—पहले चुनाव सुधार, बाद में बाकी मुद्दे
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने विपक्ष से संसद में तीन मुद्दों पर चर्चा की बात कही थी।
लेकिन विपक्ष ने स्पष्ट किया कि उनका एकमात्र मुद्दा चुनाव सुधार (SIR) है और इस पर:
- लोकसभा में कल
- राज्यसभा में परसों
चर्चा कराई जानी चाहिए।
विपक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के बाद सरकार चाहें तो वंदे मातरम् जैसे अन्य विषयों पर बहस करा सकती है।
सरकार बोली—एक हफ्ते के भीतर चर्चा होगी
बैठक में सरकार ने विपक्ष को भरोसा दिया कि SIR पर चर्चा एक सप्ताह के भीतर कराई जाएगी, लेकिन दिन और समय तय करने पर अभी सहमति नहीं बनी।
विपक्षी नेताओं ने मांग की कि सरकार आज दोपहर 2 बजे सदन में घोषणा करे कि कल ही SIR पर चर्चा होगी, लेकिन सरकार ने अभी टाइमलाइन देने से इनकार कर दिया।
