उत्तर प्रदेश

कफ सिरप घोटाले पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला, कही ये बात

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में सरकार “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” का कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने दावा किया कि यह हजारों करोड़ का घोटाला है और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

मंगलवार को दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के घर से लौटते हुए अखिलेश यादव सठियांव (आजमगढ़) में पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश और पूर्वांचल की विकास योजनाओं पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

“विकास कार्य ठप, पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था पीछे धकेली”

अखिलेश यादव ने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा समाजवादियों को समर्थन देता आया है, लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि:

  • सपा सरकार में सठियांव चीनी मिल रिकॉर्ड समय में बनी थी,
  • यह प्रदेश की सबसे आधुनिक चीनी मिलों में से एक थी,
  • इसके विस्तार से एथेनॉल, बिजली, फर्टिलाइज़र, बायो-फर्टिलाइज़र का उत्पादन होता,
  • हजारों लोगों को रोजगार मिलता और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती।

लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की उदासीनता और लापरवाही के कारण सारी परियोजनाएं बंद हो गईं।

“पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की क्वालिटी खराब, सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त”

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को:

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने,
  • बुनकरों को सुविधा देने,
  • उद्योगों को बढ़ावा,
  • और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने

के उद्देश्य से बनाया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार के कार्यकाल में एक्सप्रेस-वे पर घटिया क्वालिटी का काम हुआ और सरकार तथा ठेकेदारों के बीच गंभीर भ्रष्टाचार हुआ है।

SIR पर हमला: “नोटबंदी–GST–कोविड के बाद अब जनता को नई मुसीबत”

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि:

  • पहले नोटबंदी,
  • फिर GST,
  • और कोविड के दौरान किए गए फैसलों से जनता को भारी कष्ट हुआ।

अब SIR (सार्वजनिक सूचना रजिस्टर) के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आधार कार्ड को पहचान के तौर पर स्वीकार नहीं कर, जनता को भ्रमित कर रही है।

अखिलेश ने कहा कि यह नीति संविधान प्रदाता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर हमला है।

कफ सिरप घोटाले में BJP पर गंभीर आरोप

कफ सिरप और दवा घोटाले का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि:

“भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की नीति पर काम कर रही है, घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही।”

उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई जरूरी है।

“विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे, सरकार चला रही निगरानी”

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि:

  • आजम खान,
  • गायत्री प्रजापति,
  • रामाकांत यादव

जैसे नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें परेशान किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार सारथी ऐप के जरिए “नॉर्थ कोरिया की तरह निगरानी कर रही है” और इससे लोगों की प्राइवेसी खतरे में है तथा समाज में तनाव बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button