Uncategorized

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का आरोप—स्नातक मतदाता सूची से मेरा और परिवार का नाम गायब

उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्नातक एमएलसी मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल ही नहीं है।

सपा एमएलसी के आरोप सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराया। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह “साजिश के तहत किया गया कदम” है।

सपा एमएलसी ने दर्ज कराई आपत्ति

मतदाता सूची का प्रकाशन 3 दिसंबर को हुआ था। एबीपी लाइव से बातचीत में आशुतोष सिन्हा ने बताया कि सूची में उनका नाम नहीं है और परिवार का नाम भी हटा दिया गया है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताया।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

सपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि नाम हटाए जाने की जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

“एक-एक आवेदन की रिसीविंग हमारे पास है”

एमएलसी ने कहा कि उन्होंने स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए बड़ी संख्या में फॉर्म जमा करवाए थे और सभी की रिसीविंग उनके पास मौजूद है। इसके बावजूद उनका और उनके परिवार का नाम हटना विभागीय स्तर पर बड़ी चूक को दर्शाता है।गौरतलब है कि SIR प्रक्रिया के दौरान विपक्ष के नेता पहले भी मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोप लगा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button