लोकसभा में आज शुरू होगी चुनाव सुधारों पर चर्चा, कांग्रेस उठाएगी SIR प्रक्रिया पर सवाल

लोकसभा में आज से चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू हो रही है। इसमें चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पर भी बहस होगी। विपक्ष लंबे समय से SIR को लेकर सवाल उठा रहा है और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का आरोप लगा रहा है।
कांग्रेस की तरफ से कौन रखेगा पक्ष?
लोकसभा में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद जावेद, उज्ज्वल रमन सिंह, ईशा खान चौधरी, रवि मल्लू, इमरान मसूद और अन्य नेता SIR और चुनाव सुधारों पर अपनी बातें रखेंगे।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी शुरू से ही SIR प्रक्रिया के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि—
- SIR के जरिए “असली वोटर्स के नाम हटाने” की कोशिश हो रही है।
- प्रक्रिया में अव्यवस्था के कारण 16 BLOs की मौत हुई है।
- मतदाताओं को पुराने पन्नों में अपना नाम ढूंढने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने SIR को “एक साजिश” बताया और कहा कि इससे पारदर्शिता नहीं, बल्कि भ्रम फैल रहा है।
राज्यसभा में चर्चा कल से
लोकसभा में आज और कल चर्चा चलेगी, जबकि राज्यसभा में बुधवार और गुरुवार को इसी मुद्दे पर बहस होगी। दोनों सदनों में कुल 10 घंटे का समय तय किया गया है।
अन्य कामकाज
आज BJP सांसद राधा मोहन सिंह और वीरेंद्र सिंह रक्षा मंत्रालय की 2025–26 की अनुदान मांगों से जुड़ी स्थायी समिति की रिपोर्टें पेश करेंगे।
सत्र का संदर्भ
संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चल रहा है। शुरुआती दिनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही प्रभावित रही।


