उत्तर प्रदेश

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की दूसरी सालगिरह 31 दिसंबर को, 22 जनवरी को नहीं होगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में वर्ष 2024 में हुई उद्घाटन और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की दूसरी सालगिरह इस बार 22 जनवरी 2026 को नहीं होगी। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने दी।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर को होगी सालगिरह

चंपत राय ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर 2025 को होगी। राम मंदिर ट्रस्ट इस आयोजन को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाता है और इस बार यह द्वादशी 31 दिसंबर को पड़ रही है

सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की तैयारी

चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह पर कई सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन मंदिर के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

हाल ही में ध्वजारोहण कार्यक्रम

बता दें कि हाल ही में राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button