कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर मथुरा कोर्ट में नया केस, महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान को लेकर बढ़ा विवाद

विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। महिलाओं और लड़कियों को लेकर उनकी टिप्पणियों को लेकर मथुरा कोर्ट में नया केस दर्ज हुआ है।
यह मामला हिंदूवादी नेता गुंजन शर्मा की याचिका पर दर्ज हुआ। गुंजन शर्मा ने आरोप लगाया कि आचार्य की विवादित टिप्पणियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। अगस्त में उन्होंने कहा था, “चौदह साल की बेटियों की शादी कर देनी चाहिए वरना वो चार जगह मुंह मारती हैं।” इस बयान को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की गुजारिश की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण गुंजन शर्मा ने कोर्ट का रुख किया।
गुंजन शर्मा ने कहा, “अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं और बच्चियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। हमारी सीता माता, नन्ही बच्चियां और घरेलू महिलाएं, सभी उनके बयानों की शिकार रही हैं। मैंने केस में सारे प्रूफ जमा कर दिए हैं और उम्मीद है कि सख्त कार्रवाई होगी।”
इससे पहले हिंदूवादी नेता मीरा राठौड़ भी अनिरुद्धाचार्य की कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर कोर्ट पहुंच चुकी हैं। उनका कहना था कि कथावाचक की भाषा महिलाओं के सम्मान का उल्लंघन करती है और इस पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है।अब अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कुल दो कोर्ट केस दर्ज हो चुके हैं, और विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।



