महाराष्ट्र में ट्रैफिक चालान व्यवस्था में बड़ा बदलाव, सिर्फ BWC वाले पुलिसकर्मी ही चालान काटेंगे

महाराष्ट्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान वसूलने की नई रणनीति लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में बताया कि अब राज्य में सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी-वॉर्न कैमरे (BWC) दिए जाएंगे।
इस नई व्यवस्था के तहत:
- सिर्फ BWC वाले पुलिसकर्मी ही सड़क पर नियमों के उल्लंघन पर चालान जारी कर पाएंगे।
- चालान कटने के 6 महीने के अंदर जुर्माना वसूलने के लिए अलग टीम बनाई जाएगी।
- इस टीम का उद्देश्य चालान की रिकवरी सुनिश्चित करना और भ्रष्टाचार या अनियमितता को रोकना होगा।
फडणवीस ने कहा कि गोवा की तर्ज पर यह कदम बड़े शहरों से शुरू होगा और चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। साथ ही, चालान जारी करने के लिए निजी फोन इस्तेमाल करने पर पहले उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए यह नया सिस्टम अधिक पारदर्शी होगा।
इसके अलावा, एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीम दुनिया भर में ट्रैफिक नियम पालन और टेक्नोलॉजी इस्तेमाल के तरीकों का अध्ययन करेगी। अगले तीन महीनों में इसके आधार पर नई ट्रैफिक पॉलिसी पेश की जाएगी।इस कदम से उम्मीद है कि चालान वसूली और ट्रैफिक नियम पालन में सुधार आएगा और सड़क सुरक्षा बढ़ेगी।




