उत्तर प्रदेश

SIR को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। एमएच इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर इस देश में जन्मे लोगों को घुसपैठिया घोषित कर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

अफजाल अंसारी ने कहा, “जो इस मुल्क के वासिंदे हैं, जिन्होंने यहीं जन्म लिया, उन्हें SIR के नाम पर घुसपैठिया घोषित किया जा रहा है। डिटेंशन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। यह संख्या दो-चार हजार या लाखों की नहीं, बल्कि बहुत बड़ी आबादी की है। इसलिए सबको होशियार रहने की जरूरत है।”

उन्होंने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर अपनाए जा रहे तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए बनाए जा रहे नियमों की नीयत साफ नहीं है और जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है। हालांकि, उनके इस बयान पर अब तक बीजेपी या किसी सरकारी स्तर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। SIR को लेकर समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहे हैं।

‘वोटर बने रहना बेहद जरूरी’

सांसद अफजाल अंसारी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यह सोच गलत है कि वोट न रहने से केवल खाने की दिक्कत होगी। उन्होंने कहा, “अगर आप वोटर नहीं रहेंगे तो इस मुल्क में रहने का हक भी नहीं बचेगा। इस बात को समझना जरूरी है।”
उन्होंने समाज में बढ़ते विभाजन पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को पहले ही सिया-सुन्नी, बरेलवी-देवबंदी, अगड़े-पिछड़े जैसे नामों पर बांटा जा चुका है और दुनिया के कई हिस्सों में ऐसे हालात के खतरनाक नतीजे सामने आए हैं।

कमजोर वर्ग को जोड़ने की अपील

अफजाल अंसारी ने समाज को जोड़ने और कमजोर वर्गों के साथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे हालात न बनें, इसके लिए जरूरी है कि लोग अपनी गलतफहमियां दूर करें और संविधान के अनुसार एक मजबूत समाज का निर्माण करें। उन्होंने सभी से समाज के कमजोर तबकों को अपने साथ जोड़ने और एक-दूसरे की मदद करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button