उत्तर प्रदेश: कोडीन तस्करी मामले में सपा-बीजेपी के बीच जुबानी जंग, अखिलेश यादव ने शेर के जरिए जवाब दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोडीन मामले को लेकर सियासी गरमाहट बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। दोनों ही नेता शेर-ओ-शायरी के जरिए जुबानी हमले बोल रहे हैं।
सत्र शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने कहा कि कोडीन तस्करी मामले में गिरफ्तारी हुई है और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई माफियाओं के संबंध समाजवादी पार्टी से जुड़े पाए गए हैं। सीएम ने कहा, “यही कसूर मैं बार बार करता रहा और आईना साफ करता रहा।”
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेर लिखा, “जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ। ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।”
सपा और बीजेपी विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने श्वेत पत्र जारी करने और एसटीएफ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री के बुलडोजर अभियान के बारे में भी सवाल उठाए।
वहीं, यूपी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि कोडीन मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री ने मामले में सपा नेताओं की संलिप्तता पर भी इशारा किया है।इस तरह कोडीन मामले ने राजनीतिक बहस और जुबानी जंग को नई गति दे दी है।


