मायावती ने नीतीश कुमार को दी सलाह, मुस्लिम महिला के नकाब हटाने वाले विवाद को तुरंत खत्म करने की अपील

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब (चेहरा का नकाब) हटाने के मामले को लेकर विपक्ष और मुस्लिम संगठनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपनी राय जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है कि विवाद को यहीं समाप्त किया जाए।
मायावती का बयान
बसपा चीफ ने कहा, “मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से यह मामला महिला सुरक्षा व सम्मान से जुड़ा होने के कारण अब तक सुलझ जाना चाहिए था। अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री इस घटना के लिए पश्चाताप कर लें और विवाद को यहीं खत्म करने का प्रयास करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर मंत्री और अन्य बयानबाजी ने विवाद को और बढ़ा दिया है, जो दुखद और दुभाग्यपूर्ण है।
पुलिस परेड में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर पर दी प्रतिक्रिया
मायावती ने बहराइच जिला पुलिस की उस घटना की भी निंदा की, जिसमें एक कथावाचक को पुलिस परेड में सलामी दी गई। उन्होंने कहा,
“पुलिस परेड व सलामी की अपनी परंपरा, मर्यादा और अनुशासन है, जिसका उल्लंघन कतई नहीं किया जाना चाहिए।”
उन्होंने यूपी पुलिस प्रमुख की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिला पुलिस कप्तान से जवाब तलब किया गया है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
शीतकालीन सत्र और जनहित पर चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के संक्षिप्त शीतकालीन सत्र की भी समीक्षा की और कहा कि यह सत्र जनहित और जनकल्याण के मुद्दों से दूर रहा। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार किसानों की खाद की समस्या और अन्य जनहित समस्याओं पर गंभीर होकर जवाबदेह बने।
उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र पर भी टिप्पणी की और कहा कि राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और देश की अन्य समस्याओं पर विचार किए बिना सत्र समाप्त होना दुभाग्यपूर्ण रहा।
बांग्लादेश की बिगड़ती स्थिति पर चिंता
मायावती ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों और भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भी चिंता जताई। उनका मानना है कि केंद्र सरकार को इस पर समुचित संज्ञान लेकर दीर्घकालीन नीति बनानी चाहिए।


