बिहार हिजाब विवाद: डीजीपी ने पुलिस कार्रवाई पर दिए ब्योरे से परहेज किया

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला चिकित्सक नुसरत परवीन का हिजाब खींचने के प्रयास के बाद फैले विवाद पर सोमवार (22 दिसंबर, 2025) को गृह विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी विनय कुमार से सवाल किया गया कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं।
डीजीपी ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने पुरानी बातें दोहराते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे मामलों के लिए अभया ब्रिगेड शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष (2026) 2000 नई स्कूटियां खरीदी जाएंगी, और उनमें महिला पुलिसकर्मियों (एएसआई) को संवेदनशील जगहों जैसे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर तैनात किया जाएगा।
इस बयान से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि नुसरत परवीन के हिजाब प्रकरण पर पुलिस ने किसी तरह का संज्ञान लिया या कोई कार्रवाई की है। विपक्ष ने पहले ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे तक की मांग कर दी है, और मामला राजनीतिक रूप से गरमाया हुआ है।



