उत्तर प्रदेश

हरिद्वार: आपसी रंजिश में फायरिंग के बाद घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की एम्स में मौत

हरिद्वार: जनपद के लक्सर क्षेत्र में 24 दिसंबर की रात हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की शनिवार सुबह एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। एम्स प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित किया। विनय त्यागी ड्रामा आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती थे।

सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी एम्स ऋषिकेश में ही चल रही है।

गोलीबारी की घटना

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि 24 दिसंबर को विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर पेशी पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान दो ज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में विनय को करीब तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।

आपसी रंजिश की बात सामने आई

एसएसपी डोभाल ने आगे बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की बहन ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, देहरादून से करीब 750 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी, जिसमें नकदी, सोना, ज्वैलरी और बेनामी संपत्तियों के अहम दस्तावेज शामिल थे।

विनय allegedly यह सारा माल ईडी के सामने सौंपने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बहन का कहना है कि पुलिस को डर था कि विनय ईडी के सामने सच बोल देंगे, इसलिए उन्हें रोका गया।

Related Articles

Back to top button