देश-विदेश

मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का हमला, 5 जनवरी से देशभर में ‘MGNREGA बचाओ अभियान’

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की शनिवार को हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने एकमत होकर महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट, 2005 (MGNREGA) का नाम और ढांचा बदलने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की। बैठक के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह 5 जनवरी से पूरे देश में ‘MGNREGA बचाओ अभियान’ शुरू करेगी।

राहुल गांधी का आरोप- बिना कैबिनेट पूछे बदला गया नाम

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मनरेगा का नाम कैबिनेट से पूछे बिना बदला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इस समय “वन मैन शो” चल रहा है और सभी फैसले सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से लिए जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा,
“मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं थी, यह एक राइट-बेस्ड स्कीम थी। इससे करोड़ों लोगों को न्यूनतम मजदूरी और आर्थिक सुरक्षा मिलती थी। यह गरीबों के अधिकार पर सीधा हमला है।”

VB-G RAM G बिल का कांग्रेस ने किया विरोध

हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने MGNREGA 2005 को बदलकर विकसित भारत—रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 पास किया। विपक्ष ने इस बिल का जोरदार विरोध किया। कांग्रेस सांसदों ने सदन में बिल की कॉपियां फाड़ीं और वेल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।

फेडरल स्ट्रक्चर पर हमला: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला सिर्फ मनरेगा पर नहीं, बल्कि संघीय ढांचे और राज्यों के अधिकारों पर भी हमला है।
उन्होंने कहा,
“यह योजना अधिकार राज्य से लेकर केंद्र को देती है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और गरीब जनता को कष्ट पहुंचेगा। पूरा फायदा कुछ चुनिंदा अरबपतियों को मिलेगा।”

CWC में निंदा प्रस्ताव पारित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में हुई CWC बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
खरगे ने कहा,
“MGNREGA का नाम और स्वरूप बदलकर रोजगार गारंटी कार्यक्रम की मूल भावना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।”

बैठक में शामिल रहे दिग्गज नेता

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button