देश-विदेश

अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में महाराष्ट्र को बड़ी सफलता, पालघर में पहली माउंटेन टनल का ब्रेकथ्रू

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत महाराष्ट्र ने एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है। पालघर जिले में राज्य की पहली माउंटेन टनल का सफल ब्रेकथ्रू किया गया। यह महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का दूसरा टनल ब्रेकथ्रू है, जिसे हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति में बेहद अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

करीब 1.5 किलोमीटर लंबी यह माउंटेन टनल विरार और बोईसर बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है और पालघर जिले की सबसे लंबी टनलों में शामिल है। इससे पहले सितंबर 2025 में ठाणे और बीकेसी के बीच लगभग 5 किलोमीटर लंबी देश की पहली अंडरग्राउंड हाई-स्पीड रेल टनल का ब्रेकथ्रू किया गया था।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रहे मौजूद

टनल ब्रेकथ्रू कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने इसे परियोजना के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की दिशा में बड़ी सफलता है। इस अवसर पर उन्होंने “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए।

‘ठाकरे सरकार के दौरान हुई देरी’

रेल मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछली उद्धव ठाकरे सरकार के कार्यकाल के दौरान बुलेट ट्रेन परियोजना में बाधाएं डाली गईं, जिससे करीब ढाई साल की देरी हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल परियोजना के निर्माण कार्य में 90 हजार से 1 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है और बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद रोजगार के और अवसर पैदा होंगे।

पर्यावरण को भी होगा फायदा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना से सड़क परिवहन की तुलना में करीब 95% कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत होगी। पूरे 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नॉइज़ बैरियर लगाए जाएंगे और ट्रैक की डिज़ाइन स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है।

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की कुल लंबाई

मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है। इसमें से

  • 27.4 किमी हिस्सा टनलों के रूप में बनाया जा रहा है
  • 21 किमी अंडरग्राउंड टनल
  • 6.4 किमी सतह पर बनी टनल

इस परियोजना में कुल 8 माउंटेन टनल बनाई जा रही हैं।

  • महाराष्ट्र में 7 माउंटेन टनल (करीब 6 किमी)
  • गुजरात में 1 माउंटेन टनल (350 मीटर)

महाराष्ट्र की माउंटेन टनलों की प्रगति

  • MT-1 (820 मीटर) – 15% काम पूरा
  • MT-2 (228 मीटर) – शुरुआती काम जारी
  • MT-3 (1,403 मीटर) – 35.5% काम पूरा
  • MT-4 (1,260 मीटर) – 31% काम पूरा
  • MT-5 (1,480 मीटर) – 55% काम पूरा, 2 जनवरी 2026 को ब्रेकथ्रू
  • MT-6 (454 मीटर) – 35% काम पूरा
  • MT-7 (417 मीटर) – 28% काम पूरा

18 महीनों में पूरा हुआ MT-5 टनल का काम

MT-5 माउंटेन टनल की खुदाई दोनों सिरों से की गई और इसे करीब 18 महीनों में पूरा किया गया। निर्माण के दौरान ड्रिल एंड ब्लास्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा के लिए शॉटक्रीट, रॉक बोल्ट और लैटिस गर्डर लगाए गए, साथ ही वेंटिलेशन, फायर सेफ्टी और सुरक्षित आवाजाही के सभी मानकों का पालन किया गया।

Related Articles

Back to top button