SIR में बड़ी गड़बड़ियां, रेलवे स्टेशन को बताया घर

कानपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान मतदाता सूची में चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई जिलों में मतदाताओं के पते, रिश्ते और नाम गलत दर्ज पाए गए हैं, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
रेलवे स्टेशन को बना दिया घर
कानपुर और फतेहपुर जिले में हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। फतेहपुर के खागा रेलवे स्टेशन को मतदाता का घर बताया गया, जबकि कानपुर में भी रेलवे स्टेशन को आवासीय पता दर्ज करने की शिकायत मिली है।
पिता-पुत्री का रिश्ता बदला
SIR के दौरान कई जगहों पर पिता और पुत्री के रिश्ते गलत दर्ज कर दिए गए। कहीं पिता को पुत्र बताया गया तो कहीं बेटी को पत्नी के रूप में दर्ज किया गया, जिससे मतदाता पहचान पर संकट खड़ा हो गया है।
एक ही परिवार के नाम अलग-अलग
सूची में एक ही परिवार के सदस्यों के नाम और पते अलग-अलग दर्ज पाए गए हैं। इससे यह साफ हो गया है कि डेटा एंट्री में भारी लापरवाही बरती गई है।
हमीरपुर: एक घर में 23 परिवार
हमीरपुर जिले में SIR के दौरान सबसे चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक ही घर के पते पर 23 परिवारों को मतदाता दिखा दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक बताया है।
औरैया: एक ही परिवार दो बार दर्ज
औरैया जिले में एक ही परिवार का नाम दो बार मतदाता सूची में दर्ज पाया गया, जिससे फर्जी या दोहरे मतदाता होने की आशंका बढ़ गई है।
अधिकारियों का दावा: जल्द होगी सुधार
इन गड़बड़ियों पर चुनाव अधिकारियों का कहना है कि यह SIR प्रक्रिया के दौरान हुई तकनीकी और मानवीय त्रुटियां हैं। अधिकारियों ने दावा किया है कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची को पूरी तरह सही किया जाएगा और किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं कटेगा।




