Uncategorized

अखिलेश यादव का बड़ा हमला: कुंभ में मौतों से लेकर महंगाई और बेरोजगारी तक सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के मुखिया और मैनपुरी से सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ भगदड़, जनगणना और कौशांबी के मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। अखिलेश ने सवाल उठाया कि क्या यही है बीजेपी का “विकसित भारत”, जहाँ गरीब अपनी बेटी की शादी तक नहीं कर पा रहा है और सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर आंख मूंदे बैठी है।

सोना महंगा, गरीब बेहाल

अखिलेश यादव ने कहा कि आज सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है। महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार केवल विकास के खोखले दावे कर रही है। उन्होंने कहा, “गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं। क्या यही है सबका साथ, सबका विकास?”

कुंभ भगदड़ में मौत और आंकड़ों को लेकर उठाए सवाल

कुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले 37 मौतों की बात कही, लेकिन अब रिपोर्ट में सामने आया है कि 82 लोगों की जान गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर आंकड़े सामने आ गए हैं तो सरकार अभी भी इन्हें क्यों छिपा रही है?
“ये सरकार पवित्र काम में भी झूठ बोल रही है। मृतकों के परिवारों को कैश में पैसे दिए जा रहे हैं। आखिर सरकार में कौन है जो यह गुपचुप तरीके से कर रहा है?”

जनगणना और नफरत फैलाने के आरोप

अखिलेश ने जनगणना के मुद्दे पर भी सरकार पर शक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस बार जनगणना में गड़बड़ी की आशंका है और हमें उस पर नज़र रखनी होगी।
उन्होंने कहा, “ये सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है। लखनऊ और दिल्ली की नीतियों की वजह से बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। पहले से चले आ रहे पारंपरिक मेले बंद किए जा रहे हैं, जबकि ये मेले कारोबार और मेलजोल का जरिया होते हैं। ये सरकार कारोबार विरोधी है।”

कौशांबी विवाद पर डिप्टी सीएम पर तंज

सपा प्रमुख ने कौशांबी से जुड़ी घटनाओं पर कहा कि वहां सरकार के दोनों डिप्टी सीएम लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं।
“हर महीने एक पानी की टंकी गिरती है, पीडीए (Prayagraj Development Authority) के अधिकार छीने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के दफ्तर के लोग ज़मीन से जुड़े खेल कर रहे हैं और सीएम के सलाहकार का इस्तीफा हो रहा है।”

उत्तराखंड में मिले कैश और गायब IAS पर भी साधा निशाना

अखिलेश ने उत्तराखंड में छापेमारी के दौरान मिले करोड़ों रुपये और एक लापता आईएएस अधिकारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा,
“उत्तराखंड में बरामद पैसा किसका है? लापता अफसरों और उनके विदेश में छिपे साथियों का क्या रहस्य है?”
इसके साथ ही उन्होंने यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति ना होने पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह लापरवाही राज्य की कानून व्यवस्था पर असर डाल रही है।

Related Articles

Back to top button