Uncategorized

ईरान-इजराइल युद्ध पर अमेरिका को चीन की सख्त चेतावनी, जानें क्या कहा

बीजिंग/ ईरान और इजराइल के बीच जारी भीषण युद्ध को लेकर चीन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी भरे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका “आग में घी डालने” का काम कर रहा है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

चीन बोला – धमकियों से नहीं, शांति से हल निकालें

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा:

“आग को हवा देने या घी डालने से हालात बेहतर नहीं होंगे। किसी को धमका कर या दबाव बनाकर समाधान नहीं निकलेगा, इससे सिर्फ तनाव बढ़ेगा।”गुओ का यह बयान उस समय आया जब डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के नागरिकों से “शहर खाली करने” की चेतावनी दी थी।

ट्रंप की धमकी – “न्यूक्लियर वेपन नहीं बनाने देंगे ईरान”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ” पर लिखा:

“ईरान को वह डील पहले ही साइन कर लेनी चाहिए थी जो मैंने दी थी। हम ईरान को न्यूक्लियर हथियार हासिल नहीं करने देंगे। अब तेहरान के लोगों को तुरंत शहर छोड़ देना चाहिए।”

ट्रंप के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है, और अब चीन ने इस पर खुलकर विरोध दर्ज कराया है।

ईरान में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है

इस बीच भारत सरकार ने तेहरान में फंसे 110 मेडिकल छात्रों समेत सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों से युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से तुरंत बाहर निकलने की सलाह दी है।

ईरान-इजराइल युद्ध: क्या है ताजा स्थिति?

ईरान ने इजराइल के कई इलाकों पर मिसाइलें दागी हैं। हाइफा, उत्तरी इजराइल और गोलान हाइट्स में एयर रेड अलार्म बजने लगे हैं। इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है और इस टकराव के और गंभीर रूप लेने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button