महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर: उद्धव ठाकरे को नासिक में झटका, पूर्व मंत्री बबनराव घोलप BJP में शामिल
नासिक, 18 जून – महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बबनराव घोलप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। मंगलवार को नासिक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री रविंद्र चव्हाण और कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन मौजूद रहे।

घोलप के साथ-साथ शिवसेना (UBT) के एक और कद्दावर नेता सुधाकर बडगुजर, नासिक के पूर्व मेयर अशोक मुर्तडक और नयना घोलप भी भाजपा में शामिल हो गए। इससे उद्धव ठाकरे गुट को नासिक और उत्तर महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
बडगुजर का शक्ति प्रदर्शन, BJP में प्रवेश से पहले कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
सुधाकर बडगुजर, जिन्हें कभी संजय राउत का विश्वासपात्र माना जाता था, ने भाजपा में शामिल होने से पहले जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। उनके समर्थकों ने भारी नारेबाजी की। हालांकि स्थानीय भाजपा नेताओं में उनके प्रवेश को लेकर कुछ विरोध भी देखा गया, लेकिन बडगुजर ने सबको दरकिनार कर बीजेपी का झंडा थाम लिया।
उनका राजनीतिक सफर 2007 में बतौर स्वतंत्र नगरसेवक शुरू हुआ था। 2008 में उन्होंने शिवसेना जॉइन की और बाद में नासिक नगर निगम में नेता और विपक्ष के नेता जैसे पदों पर रहे। वे 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन शिवसेना में उपनेता के रूप में काम कर रहे थे। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
BJP को मजबूती, UBT को झटका
इस घटनाक्रम को बीजेपी के लिए आगामी नगर निकाय और विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बदलाव नासिक और उत्तर महाराष्ट्र में भाजपा की पकड़ को मजबूत कर सकता है, वहीं उद्धव ठाकरे के लिए यह गंभीर आत्मचिंतन का मौका है।
BJP के लिए यह सिर्फ चेहरों की संख्या नहीं, बल्कि ठाकरे गुट की संगठनात्मक कमजोरी को भी उजागर करता है। नासिक जैसे अहम शहरी केंद्र में प्रभाव कम होना, UBT के लिए चुनावी लिहाज से बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।