हेलीकॉप्टर हादसों से नाराज सीएम धामी ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात दो अफसरों का तबादला
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालिया हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर सख्ती दिखाते हुए देर रात दो बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलों की इस सूची में पर्यटन सचिव सचिन कुर्बे और यूकाडा (UCADA) की सीईओ सोनिका का नाम सबसे प्रमुख है। इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर को सीधे तौर पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, सीएम धामी हेलीकॉप्टर हादसों से बेहद नाराज हैं और पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले हेलीकॉप्टर कंपनियों और पायलटों पर भी कार्रवाई हो चुकी है। अब नौकरशाही पर भी सीधा एक्शन लिया गया है।
पिछले 39 दिनों में 5 हादसे, 13 मौतें
राज्य में पिछले कुछ हफ्तों में हेलीकॉप्टर हादसों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले 39 दिनों में 5 क्रैश हो चुके हैं, जिनमें 13 लोगों की जान चली गई। हाल ही में केदारनाथ में हुए हादसे ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी थी। इसके बाद सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर एसओपी (SOP) बनाने की घोषणा की थी, जो जल्द लागू हो सकती है।
‘लापरवाही पर बख्शा नहीं जाएगा’ – सीएम धामी
सीएम धामी कई बार सार्वजनिक मंचों से यह स्पष्ट कर चुके हैं कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा था, “जो भी अधिकारी लापरवाही का दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।” अब इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर से यह संदेश साफ हो गया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संदेश साफ: अब लापरवाही की कोई जगह नहीं
पर्यटन सचिव और UCADA प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों के तबादले ने राज्य की नौकरशाही में हलचल मचा दी है। यह कार्रवाई एक सख्त संदेश देती है कि सरकारी मशीनरी में अब जवाबदेही तय की जाएगी, और कोई भी अधिकारी अगर अपनी जिम्मेदारी में चूक करता है तो उसे पद से हटाया जाएगा।