सिवान से पीएम मोदी ने दी बिहार को 6,000 करोड़ की सौगात, बोले- बिहार की भूमिका भारत की तरक्की में अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सिवान में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की जल, बिजली और रेल से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे। इन योजनाओं में नमामि गंगे से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं, जो राज्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए अहम मानी जा रही हैं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और केंद्र सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत आज तेज़ी से तरक्की कर रहा है और दुनिया इसके विकास से प्रभावित है। “भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनते देखने की बात विदेशों में की जा रही है और इस दिशा में बिहार की भूमिका बहुत बड़ी होगी,” पीएम ने कहा।
प्रधानमंत्री ने बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी हमला बोला और कहा कि ‘पंजा’ और ‘लालटेन’ ने राज्य को बदहाली और पलायन का प्रतीक बना दिया था। लेकिन आज बिहार के युवा उस दौर को केवल कहानियों में सुनते हैं। “आपने जंगलराज को नकार दिया है और स्वाभिमान की नई इबारत लिखी है,” पीएम मोदी ने कहा।
उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पिछले 10-11 वर्षों में बिहार में 55,000 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कें बनीं, डेढ़ करोड़ घरों को बिजली से जोड़ा गया, डेढ़ करोड़ परिवारों को पानी कनेक्शन मिला और 45,000 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए। उन्होंने कहा कि इस गति को और तेज करना ज़रूरी है।
प्रधानमंत्री ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि जब बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब जंगलराज लाने वाले फिर से सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “विकास की इस यात्रा को रुकने नहीं देना है।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जब से एनडीए को काम करने का मौका मिला है, बिहार में व्यापक बदलाव हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाएं अब आत्मविश्वास के साथ बाहर निकलती हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी को जातीय जनगणना कराने के लिए भी धन्यवाद दिया।
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, राज्य को कोई न कोई नई सौगात जरूर मिलती है। उनका नेतृत्व बिहार को नई दिशा दे रहा है।”