Uncategorized

FASTag को लेकर नया नियम, नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा

नई दिल्ली: देश के लाखों वाहन चालकों को राहत देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को टोल टैक्स व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। अब निजी वाहन मालिकों को ₹3,000 में एक FASTag आधारित वार्षिक पास मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय राजमार्गों पर 200 यात्राओं तक टोल टैक्स फ्री यात्रा कर सकेंगे।

15 अगस्त से लागू होगी योजना

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस नई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से देशभर में लागू की जाएगी। उन्होंने इसे ऐतिहासिक पहल करार दिया।

“₹3,000 की कीमत वाला FASTag वार्षिक पास 15 अगस्त से लागू होगा। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक वैध रहेगा, जो पहले हो,” — नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

किन वाहनों को मिलेगा फायदा?

यह स्कीम केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कि कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी। व्यावसायिक वाहनों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।

कैसे मिलेगा FASTag पास?

मंत्री गडकरी ने जानकारी दी कि FASTag वार्षिक पास को सक्रिय या नवीनीकृत करने के लिए जल्द ही:

  • राजमार्ग यात्रा ऐप
  • NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट्स

पर एक अलग लिंक जारी किया जाएगा। इसके जरिए वाहन चालक पास के लिए आवेदन कर सकेंगे।

टोल प्लाज़ाओं पर जाम और विवाद होंगे कम

गडकरी ने बताया कि इस नीति का उद्देश्य टोल प्लाज़ा पर लगने वाली भीड़, लंबी कतारें और नकद भुगतान के कारण होने वाले विवादों को कम करना है। उन्होंने कहा कि यह नीति विशेष रूप से उन इलाकों के लिए कारगर साबित होगी, जहां 60 किलोमीटर के दायरे में एक से ज्यादा टोल प्लाज़ा हैं।

“यह योजना टोल लेन में प्रतीक्षा समय को कम कर, टोल प्लाज़ाओं पर विवादों को समाप्त करेगी और देशभर में निजी वाहन चालकों के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगी।” — गडकरी का बयान

देशभर में हो सकेगी फ्री यात्रा

यह FASTag पास देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगा। यानी एक बार पास बनवाने के बाद किसी भी राज्य में नेशनल हाईवे पर 200 ट्रिप तक कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।

Related Articles

Back to top button