मेरठ मेडिकल कॉलेज में शर्मनाक घटना: 13 साल की किशोरी से वार्ड में दुष्कर्म, आरोपी तीमारदार गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। इस बार कॉलेज के ऑर्थोपेडिक वार्ड में 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि एक मरीज का तीमारदार है। इस वारदात ने कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और ज़िम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इलाज के दौरान किशोरी से दरिंदगी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र की रहने वाली है और घुटनों की बीमारी के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती थी। इसी वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मोहित भी भर्ती था, जिसका एक्सीडेंट में पैर कट गया था। उसका इलाज लंबे समय से यहां चल रहा है। मोहित की देखभाल के लिए उसका छोटा भाई रोहित वार्ड में मौजूद था।
आरोप है कि 20 वर्षीय रोहित ने किशोरी के साथ वार्ड के अंदर ही दुष्कर्म किया। परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत मेडिकल थाने में दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी उत्तराखंड का निवासी, फैक्ट्री में करता था काम
आरोपी रोहित काशीपुर में लोहे की एक फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, वह इलाज करवा रहे अपने भाई की तीमारदारी के लिए मेरठ आया था। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कॉलेज प्रशासन ने छुपाने की कोशिश की?
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की और पीड़िता को आनन-फानन में डिस्चार्ज कर दिया।
हर साल करोड़ों रुपये सुरक्षा पर खर्च करने वाला कॉलेज इस घटना से कटघरे में है। सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी के बावजूद कैसे इस तरह की घटना हो गई?
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच जारी
मेरठ पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब अस्पताल प्रशासन की भूमिका और वहां की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा कर रही है।