उत्तर प्रदेश

ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, बोले– “पत्नी के हक में भी नहीं उठा रहे आवाज”

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीति गर्मा गई है। अब यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है।

राजभर ने सवाल उठाया कि जब डिंपल यादव खुद मणिपुर जैसे मुद्दे को संसद में उठा रही हैं, तो अखिलेश यादव अपनी पत्नी के सम्मान में चुप क्यों हैं?

 “7 वचन निभा नहीं रहे अखिलेश”: राजभर

राजभर ने कहा,”अखिलेश यादव शादी के 7 फेरों के सातों वचन नहीं निभा रहे हैं, इसलिए अपनी पत्नी के हक में आवाज नहीं उठा रहे।

उन्होंने डिंपल यादव की पहल को सराहते हुए कहा कि वो “पत्नी धर्म” निभा रही हैं, लेकिन अखिलेश यादव मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के कारण चुप हैं।

 पीडीए पाठशाला को बताया ‘ड्रामा’

सपा द्वारा शुरू की गई पीडीए पाठशाला पर भी ओपी राजभर ने हमला बोला। उन्होंने कहा,”जब शिक्षा में सुधार की जरूरत थी, तब उसे बिगाड़ा गया। अब पीडीए पाठशाला सिर्फ फोटोशूट और ड्रामे के लिए की जा रही है।”

 बिजली विभाग विवाद पर भी बोले राजभर

यूपी में बिजली मंत्री को लेकर चल रहे विवाद पर राजभर ने कहा,

“अगर वह बोल रहे हैं कि उनकी नहीं सुनी जा रही, तो जरूर कोई परेशानी होगी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभाग की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं।”

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में एक टीवी डिबेट में डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखा गया।

  • कई जगह FIR दर्ज
  • सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना की पिटाई भी की
  • मौलाना ने भी धमकी मिलने की शिकायत की है

Related Articles

Back to top button