दिल्ली में मानसून की दस्तक से पहले एक्शन में सरकार, ‘एक दिन में 3400 गड्ढे भरने का लिया संकल्प’

नई दिल्ली | दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है और इसी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। मौसम विभाग ने 24 और 25 जून को राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मंगलवार को दिल्ली में मानसून पहुंचने की संभावना जताई गई है।
बारिश से पहले दिल्ली की सड़कों की खस्ता हालत सुधारने के लिए PWD ने तेज़ी से गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि मानसून से पहले दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता है।
“3400 गड्ढे भरने का उठाया बीड़ा” – परवेश वर्मा
मंत्री परवेश वर्मा ने कहा:
“हमारा कमिटमेंट दिल्ली के लोगों को अच्छी और वर्ल्ड क्लास सड़कों का अनुभव देना है। मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है, इसलिए हमने एक ही दिन में 3400 गड्ढे भरने का बीड़ा उठाया है।”
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे तक 50% से अधिक गड्ढे भरे जा चुके थे और शाम तक शेष गड्ढे भी भर दिए जाएंगे।
“अच्छी सड़कों से घटेंगे हादसे”
परवेश वर्मा ने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि
“पिछली सरकारों ने इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं किया। गड्ढों की वजह से बहुत सारे एक्सीडेंट होते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है। हम चाहते हैं कि दिल्ली की सड़कों पर चलना सुरक्षित हो।”
उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक समय ऐसी सड़कों की पहचान थी कि जब कोई दिल्ली से बाहर निकलता था या अंदर आता था, तो सड़क की क्वालिटी से दिल्ली की पहचान हो जाती थी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार को भी राजधानी के कई हिस्सों में बादल छाए रहे जिससे मौसम में हल्की नरमी महसूस की गई।
मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की औपचारिक एंट्री दिल्ली में किसी भी समय हो सकती है, जिससे राजधानी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।