राज्य

बिहार के डॉक्टर की रूस की लड़की से शादी, हिंदू रीति-रिवाज से बंधे विवाह बंधन में

बिहार के कटिहार जिले में अंतरराष्ट्रीय प्रेम की मिसाल देखने को मिली, जब नवाबगंज पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद सिंह के बेटे डॉ. अनुभव शाश्वत ने रूस की लड़की अनास्तासिया से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। शादी की ये अनोखी रस्में कटिहार के दुर्गास्थान मंदिर में पूरे पारंपरिक अंदाज में पूरी की गईं।

पांच साल पहले रूस में शुरू हुई थी प्रेम कहानी

डॉ. अनुभव एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पांच साल पहले रूस गए थे। वहीं उनकी मुलाकात अनास्तासिया से हुई। पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। अनास्तासिया ने भारत की संस्कृति को करीब से देखने की इच्छा जताई और दिल्ली आईं। यहां भारतीय लोगों के व्यवहार और संस्कृति ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने भारत में ही शादी करने का निर्णय लिया।

कटिहार में हुआ भव्य विवाह समारोह

बीती रात दुर्गास्थान मंदिर में दोनों की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई। शादी में परिवार, रिश्तेदार और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। नवाबगंज के मुखिया के घर शादी का माहौल किसी उत्सव से कम नहीं रहा। घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

“भारतीय संस्कृति में रंग चुकी हैं बहू”

डॉ. अनुभव की बहन ने बताया कि उनकी भाभी अनास्तासिया अब पूरी तरह भारतीय संस्कृति में रंग चुकी हैं। वे हर बड़े-बुज़ुर्ग के पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं। वहीं, दूल्हे की मां ने कहा कि अनास्तासिया अब खाना बनाना भी सीख रही हैं और घर के हर काम में हाथ बंटा रही हैं। उन्होंने कहा—

“बेटा खुश है, तो पूरा परिवार खुश है।”

विदेशी बहू को देखने उमड़ी भीड़

अनास्तासिया को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस अनोखी जोड़ी को देखने और उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचा। शादी को लेकर गांव में खुशी और गर्व का माहौल है। स्थानीय लोग इस विवाह को “संस्कृति और प्रेम की जीत” बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button