बिक्रम मजीठिया को पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने किया गिरफ्तार, अमृतसर समेत 25 ठिकानों पर हुई छापेमारी

चंडीगढ़ |शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार को पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मादक पदार्थों (ड्रग्स) से जुड़े एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया। मजीठिया की गिरफ्तारी राज्य में 25 स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी के बाद हुई, जिसमें उनके अमृतसर स्थित घर को भी शामिल किया गया।
इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, वहीं अकाली दल ने AAP सरकार पर विपक्ष को डराने और बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
30 सदस्यीय टीम ने दी दबिश, मजीठिया के आवास पर जमकर हंगामा
मजीठिया की पत्नी और अकाली विधायक गनीव कौर मजीठिया ने आरोप लगाया कि एक 30 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह अमृतसर स्थित उनके घर में बिना अनुमति घुस आई। उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों ने उनके बच्चों को भी डराया।
छापेमारी के दौरान मजीठिया और अधिकारियों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मजीठिया कहते हैं:
“आप जबरन घुसे हैं, यह तरीका नहीं है। मैं कहीं नहीं जा रहा, सहयोग करने के लिए तैयार हूं।”
क्या है पूरा मामला?
- केस दर्ज होने की तारीख: 20 दिसंबर, 2021
- धारा: NDPS एक्ट, 1985
- जांच एजेंसी: पंजाब पुलिस की SIT (Special Investigation Team)
- आरोप: ड्रग्स तस्करी में कथित भूमिका और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन
- 2024 में SIT दावा: मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों में संदिग्ध लेनदेन पाए गए
बता दें कि यह मामला कांग्रेस सरकार के समय दर्ज हुआ था, जब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री थे।
राजनीतिक तनाव चरम पर, अकाली दल का AAP पर हमला
सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत कई अकाली नेताओं ने मजीठिया की गिरफ्तारी पर विरोध जताया और इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया। अकाली समर्थकों ने मजीठिया के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
बिक्रम मजीठिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा:
“AAP सरकार विपक्ष की आवाज़ को कुचलने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। रातों-रात नई FIR दर्ज करवाई गई है।”
अब तक की कार्रवाई एक नजर में:
कार्रवाई | विवरण |
---|---|
FIR दर्ज | 20 दिसंबर 2021 (कांग्रेस शासनकाल) |
केस का आधार | NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स केस |
जांच एजेंसी | SIT, पंजाब पुलिस |
हालिया छापेमारी | 25 ठिकानों पर, 30 अधिकारियों की टीम |
गिरफ्तारी | 26 जून 2025, अमृतसर |
राजनीतिक प्रतिक्रिया | अकाली दल ने AAP सरकार पर निशाना साधा |