तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा: “पांच जयचंदों में से एक आज बिहार छोड़कर भागेगा”

पटना। आरजेडी से निष्कासित और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि उनके विरोधियों में से एक नेता आज बिहार छोड़कर भागने की तैयारी में है।
तेज प्रताप ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पांच जयचंदों में से एक आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम उसने अपने पूरे परिवार के साथ पटना जंक्शन से भागने की पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव का समय आ गया है, ऐसे में अगर कोई मैदान छोड़कर भाग जाए, तो इसका क्या मतलब है? जनता और हमारे मीडिया भाई-बहन तय करें।”
तेज प्रताप ने कहा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से नहीं बच सकता। उन्होंने लिखा, “धीरे-धीरे ही सही, बाकी बचे जयचंदों के चेहरे और चरित्र भी जल्द सामने आएंगे। भगवान के घर देर हो सकती है, पर अंधेर नहीं।”
उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे सतर्क रहें, क्योंकि ये नेता पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी निकलने की कोशिश कर सकते हैं।
आकाश यादव पर पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव और उनके सहयोगियों पर उनकी तस्वीर वायरल करने की साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यह उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की कोशिश है। “तुम जैसे तुच्छ लोग हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं कर सकते। हम और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।”
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वह बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सामाजिक मंच ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के जरिए जनता से संवाद करेंगे और चुनाव लड़ेंगे।
तेजस्वी यादव को चेतावनी
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आगाह किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ‘जयचंदों’ से सतर्क रहें, वरना नतीजे बुरे होंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में एक महिला के साथ तस्वीर सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।