राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखपुर दौरा, एम्स दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

गोरखपुर | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को दोपहर 3 बजे दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगी। उनके आगमन को लेकर जिले में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। राष्ट्रपति 30 जून को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, जबकि 1 जुलाई को वे महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी।
एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, मेधावियों को देंगी डिग्री और मेडल
30 जून को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाएंगी और वहां से सीधे एम्स गोरखपुर पहुंचेंगी। दीक्षांत समारोह में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और मेधावी छात्रों को डिग्री व पदक वितरित करेंगी। इसके लिए एम्स परिसर में उच्चस्तरीय तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन और गोरखनाथ मंदिर में दर्शन
1 जुलाई को राष्ट्रपति सर्किट हाउस से लगभग 31 किमी का सफर तय कर पिपरी गांव स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय जाएंगी, जहां वे उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। यहां 10,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगी और दर्शन करेंगी। इसके लिए सोनबरसा, महुआतर ओवरब्रिज, महेसरा ताल, बरगदवा जैसे इलाकों में विशेष सुरक्षा प्लान लागू किया गया है।
4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से निगरानी
राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए 4,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इनमें 8 एसपी, 13 एएसपी, 35 सीओ, 70 इंस्पेक्टर, 2455 हेड कांस्टेबल, 220 महिला सिपाही, 13 यातायात इंस्पेक्टर समेत कई टीमें शामिल हैं। लखनऊ से एटीएस और खुफिया एजेंसियों की टीमों के साथ-साथ 5 बड़े ड्रोन से पूरे रूट की निगरानी की जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों के बीच सिविल ड्रेस में भी स्टाफ तैनात किया है, जो निगरानी और सतर्कता बनाए रखेंगे। आसपास के जिलों से डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया है।
यह दौरा गोरखपुर के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार राज्य के आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण हो रहा है और एम्स का पहला दीक्षांत समारोह भी इसी दौरान आयोजित किया जा रहा है।