उत्तर प्रदेश

ओम प्रकाश राजभर का मुस्लिमों पर विवादित बयान: “सपा के गुलाम हैं मुसलमान”

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके मुस्लिम नेताओं को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुसलमान सपा के गुलाम हैं, उनके नेता भी गुलाम हैं और वे कभी भी अपने हक की बात नहीं करते।”

“सपा सिर्फ मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल करती है”

राजभर ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को केवल वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करती है, लेकिन कभी उनके शिक्षा, रोजगार या अमन-चैन की बात नहीं करती। उन्होंने कहा,

“जो मुसलमान नेता सपा में हैं, वे केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं, जबकि मोहम्मद साहब का पैगाम मोहब्बत और भाईचारे का है।”

“2027 में किसी मुस्लिम को सीएम चेहरा बनाए सपा”

राजभर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सपा खुद को मुसलमानों का हितैषी बताती है, तो 2027 के विधानसभा चुनाव में किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए। उन्होंने कहा,

“अगर सपा ऐसा नहीं करती, तो साफ है कि वह सिर्फ मुस्लिम समाज का इस्तेमाल कर रही है।”

“बीजेपी को मुस्लिमों का दुश्मन बताना ग़लत”

राजभर ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर आरोप लगाया कि ये दल मुस्लिमों के मन में बीजेपी के प्रति नफरत भरते हैं, जबकि सच्चाई इसके उलट है। उन्होंने दावा किया,

“देश की आजादी के बाद पहली बार एनडीए सरकार में 51 मुस्लिम युवा आईएएस बने हैं। अगर बीजेपी मुस्लिमों की दुश्मन होती तो ऐसा कैसे होता?”

पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

यह पहली बार नहीं है जब ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर मुस्लिमों का राजनीतिक शोषण करने का आरोप लगाया हो। वे पहले भी कई मौकों पर अखिलेश यादव को मुस्लिमों के मुद्दों पर चुप रहने और सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करने के लिए घेर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button