जौनपुर में बिना सड़क बनाए 26.58 लाख का भुगतान, DM बोले– ‘छोटी सी चूक’

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में PWD विभाग पर गंभीर आरोप लगे हैं कि 26.58 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क केवल कागजों पर बना दी गई और ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया। मामला सुजानगंज ब्लॉक के शिव रिहा संपर्क मार्ग का है, जिसकी लंबाई 2300 मीटर है।
सपा विधायक पंकज पटेल का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि सड़क का काम जमीन पर हुआ ही नहीं, जबकि दस्तावेजों में इसे ‘पूर्ण’ दिखाया गया था। जांच में सामने आया कि सड़क 2013 के बाद कभी मरम्मत नहीं हुई और जर्जर हालत में थी।
शिकायत के बाद बनी सड़क
मामला उजागर होने के बाद विधायक ने जिलाधिकारी और PWD सचिव से शिकायत की। हंगामे के बाद आनन-फानन में सड़क का निर्माण कराया गया। जांच में दोषी पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
DM का विवादित बयान
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि गलती हुई है, लेकिन इसे “छोटी सी चूक” बताया। उनका कहना था,
“PWD लाखों में नहीं, करोड़ों में काम करती है, ऐसे में 25–30 लाख का मामला बहुत छोटा है। इसे तूल देकर सरकार या जिले की छवि खराब नहीं करनी चाहिए।”
सपा विधायक का आरोप
विधायक पंकज पटेल का आरोप है कि यह सिर्फ एक मामला नहीं है।
“50 से ज्यादा सड़कें हैं जिन पर बिना काम किए भुगतान कर दिया गया है। निष्पक्ष जांच हुई तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आएगा।”