राज्य

चुनाव से पहले कन्हैया कुमार का बड़ा बयान: बताया कौन होगा महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा

चुनाव से पहले कन्हैया कुमार का बड़ा बयान: बताया कौन होगा महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने साफ कर दिया है कि अगर चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला, तो मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भ्रम नहीं है, तेजस्वी ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

कन्हैया ने कहा कि बीजेपी और उसके साथी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए महागठबंधन के नेता को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं, लेकिन जनता असल मुद्दों पर वोट देगी। उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए मुख्यमंत्री भी उसी का होगा।

बीजेपी पर हमला

कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें मौका मिलेगा, वे नीतीश कुमार को हटाकर अपना मुख्यमंत्री बना देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले समर्थन करती है और फिर धीरे-धीरे सहयोगी दलों को खत्म करने की कोशिश करती है।

सबकी अपनी भूमिका

महागठबंधन पर बात करते हुए कन्हैया ने कहा कि जैसे कार में ब्रेक, क्लच और मिरर की जरूरत होती है, वैसे ही महागठबंधन में हर दल की अपनी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे से ज्यादा जरूरी हमारी एकता और मुद्दों पर फोकस है।

Related Articles

Back to top button