उत्तर प्रदेश

इटावा विवाद पर बोले रविकिशन: जाति नहीं भक्ति ज़रूरी, 2027 में फिर सीएम योगी ही बनेंगे

गोरखपुर/ उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचक को लेकर उठे विवाद ने राज्य की राजनीति में जातीय रंग भर दिया है। इस मुद्दे को लेकर समाज में ब्राह्मण बनाम यादव जैसी बहस छिड़ गई है। लेकिन अब इस मामले पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रविकिशन ने सीधा पलटवार करते हुए इसे विपक्ष का “बोया हुआ ज़हर” बताया है।

“पूजा-पाठ पर जाति की सीमा नहीं, भक्ति सच्ची होनी चाहिए” – रविकिशन

रविकिशन ने कहा कि पूजा-पाठ करने का अधिकार हर व्यक्ति को है, चाहे वह किसी भी जाति या बिरादरी से क्यों न हो। उन्होंने कहा, “सच्चे मन से ईश्वर का पाठ करने वाला हर व्यक्ति योग्य है। भक्ति में जाति नहीं देखी जाती। जो लोग इसे ब्राह्मण बनाम यादव बना रहे हैं, वे समाज में ज़हर फैला रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि विरोधियों को निःस्वार्थ भाव से कथावाचन करने वाले संत में कोई कमी नहीं दिख रही, इसलिए जातिगत मुद्दा उछाला जा रहा है।

“2027 में फिर सीएम योगी ही बनेंगे, बीजेपी 300+ सीटें लाएगी”

रविकिशन ने इटावा विवाद को आगामी चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि “ये सब 2027 के चुनाव की छटपटाहट है। विपक्ष अभी से बौखलाया हुआ है। लेकिन साफ कह दूं – 2027 में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होंगे और बीजेपी 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।”

“ब्राह्मण बनाम यादव – विपक्ष की ओछी राजनीति”

बीजेपी सांसद ने कहा कि ब्राह्मण बनाम यादव जैसा माहौल बनाना विपक्ष की ओछी राजनीति का हिस्सा है। “मैं खुद शुक्ला गोत्रीय हूं, लेकिन गोरखपुर में मुझे हर जाति-बिरादरी का वोट मिलता है। लोगों को मेरे ब्राह्मण होने से मतलब नहीं, उन्हें रविकिशन से मतलब है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि यह विवाद सोशल मीडिया और विपक्षी आईटी सेल द्वारा फैलाया गया ज़हर है, जिसमें समाज को नहीं उलझना चाहिए।

“हिंदू समाज को जोड़ने का समय है, तोड़ने का नहीं”

रविकिशन ने सभी समाजों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं यादव समाज और ब्राह्मण समाज दोनों से कहना चाहता हूं कि हम सब हिंदू हैं। हमें जातियों में नहीं बंटना है, बल्कि मिलकर समाज और देश के बारे में सोचना है। भक्ति हर जाति के लिए है, बशर्ते भावना शुद्ध हो।”

“गोरखपुर को राजधानी की तरह विकसित किया जा रहा है”

राजनीतिक बयानबाज़ी के साथ-साथ रविकिशन ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर को राजधानी जैसी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम कर रहे हैं। “मोदीजी और योगीजी का सपना है कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और बुनियादी विकास भी हो। हम डबल इंजन की सरकार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं,” उन्होंने कहा।

इटावा कथावाचक विवाद पर रविकिशन की प्रतिक्रिया से साफ है कि बीजेपी इसे विपक्ष की साजिश मान रही है और इसे जनता के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बता रही है। उन्होंने साफ कर दिया कि भक्ति का कोई जातिगत बंधन नहीं है और पार्टी 2027 की तैयारी में आत्मविश्वास से भरी हुई है।

Related Articles

Back to top button