KGMU में कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से चंदन का पेड़ चोरी होने की घटना सामने आई है। यह पेड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति आवास परिसर में लगा हुआ था। अज्ञात चोर इसे काटकर ले गए।
चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि 24 जून की सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि कुलपति आवास परिसर में लगे चंदन के पेड़ को चुरा लिया गया है।
खास बात यह है कि इस समय कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद निराला नगर स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं, इसलिए वीसी आवास खाली है। हालांकि वहां सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद चोर पेड़ काटकर ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।
इस घटना के बाद कुलपति आवास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।