रेल किराया बढ़ाने के फैसले पर मायावती का हमला, कहा- यह गरीबों पर बोझ डालने जैसा है

लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने लंबी दूरी की ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला गरीबों और आम लोगों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला है।
मायावती ने कहा कि देश में पहले ही लोग महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान हैं। ऐसे में रेल किराया बढ़ाना जनहित के खिलाफ है। उन्होंने इस फैसले की तुलना GST से की और कहा कि जैसे GST ने लोगों की जेब पर बोझ डाला, वैसे ही रेल किराया बढ़ाने से आम आदमी पर और बोझ पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गरीब लोग रेल से सफर शौक के लिए नहीं, बल्कि जरूरत और मजबूरी में करते हैं, इसलिए सरकार को इस फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए।
दिल्ली में झुग्गी तोड़ने पर भी जताई नाराजगी
मायावती ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ना बेहद गलत है। सरकार को पहले उनकी रहने की व्यवस्था करनी चाहिए, फिर झुग्गियां हटानी चाहिए।
मायावती ने साफ कहा कि रेल किराया बढ़ाना और गरीबों को उजाड़ना दोनों ही जनविरोधी फैसले हैं। सरकार को इन पर दोबारा विचार करना चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।