
दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर मिडिल क्लास और जरूरतमंद लोगों को लगातार निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में दिल्ली के आम नागरिकों को कभी बिजली कटौती, कभी स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी और अब पुराने वाहनों के बैन से लगातार परेशान किया गया है।
“गाड़ी मिडिल क्लास का सपना होती है”
आतिशी ने कहा कि एक आम व्यक्ति के लिए गाड़ी खरीदना सपने जैसा होता है। महिलाएं अक्सर अपनी सुरक्षा के लिए गाड़ी खरीदती हैं क्योंकि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी सुरक्षा नहीं दे पाई। बुजुर्ग और महिलाएं सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदती हैं, लेकिन सरकार ने उनकी हालत और जरूरत देखे बिना ही 10 साल पुराने वाहनों पर रोक लगा दी।
स्क्रैप डीलरों से मिलीभगत का आरोप
आप नेता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने स्क्रैप डीलरों से सांठगांठ कर 62 लाख लोगों को नई गाड़ियां खरीदने पर मजबूर कर दिया। भाजपा नेता अब विरोध के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं जबकि उनकी पार्टी हर स्तर पर सत्ता में है।
“सुप्रीम कोर्ट का बहाना मत बनाओ”
आतिशी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सुप्रीम कोर्ट को केवल बहाना बना रही है। उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला इनके खिलाफ होता है तो ये अध्यादेश ले आते हैं, लेकिन जब जनता को राहत देने की बात आती है, तो सुप्रीम कोर्ट के पीछे छुपते हैं।”
AAP की मांग: जल्द लाएं कानून
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि 10 साल पुराने वाहनों पर बैन के मुद्दे पर केंद्र सरकार जल्द से जल्द कानून लेकर आए। चाहे वो संसद का विशेष सत्र बुलाकर हो या अध्यादेश लाकर, लेकिन बुजुर्गों और महिलाओं को राहत देने के लिए तुरंत कदम उठाया जाए।
“दिल्ली तैयार है, विपक्ष साथ देगा”
आप नेता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार यह कानून लाती है, तो विपक्ष उसका समर्थन करेगा। लेकिन अगर सरकार पीछे हटती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा की मंशा जनता की मदद नहीं बल्कि स्क्रैप कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है।