राज्य

बिहार में कानून व्यवस्था पर सियासत गरम, गिरिराज बोले- नीतीश को बदनाम करने की साजिश

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों—पटना, पूर्णिया, नालंदा और मुजफ्फरपुर—में कम से कम 9 लोगों की हत्या की खबर ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। विपक्ष जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार पर हमलावर है, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन घटनाओं को “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए पलटवार किया है।

पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

सबसे सनसनीखेज मामला पूर्णिया जिले से सामने आया, जहां जादू-टोना के संदेह में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उनके शवों को आग के हवाले कर दिया। इस जघन्य वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।

नालंदा में बच्चों के झगड़े ने ली जान

नालंदा में बच्चों के आपसी विवाद के बाद दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस हिंसा में 22 वर्षीय एक युवती और एक अन्य शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुजफ्फरपुर और पटना में भी हत्याएं

मुजफ्फरपुर में एक जूनियर इंजीनियर की उसके परिवार के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि राजधानी पटना में एक कारोबारी को गोली मार दी गई। ये घटनाएं राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा कर रही हैं।

नीतीश सरकार को बदनाम करने की साजिश

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। अपराध फैला कर माहौल खराब किया जा रहा है। जल्द ही इसका पर्दाफाश होगा।”

उन्होंने लालू यादव के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस वक्त मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों की पंचायत होती थी।“अब जब कार्रवाई हो रही है, तो कुछ राजनीतिक गैंग इसे ‘जंगलराज’ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

तेजस्वी यादव और कांग्रेस का सरकार पर वार

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक कार्टून पोस्ट कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर तंज कसा।
उन्होंने लिखा,“प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,“बीजेपी-जेडीयू के ‘ठगबंधन’ ने बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया है।”

वोटर लिस्ट और घुसपैठियों को लेकर भी विवाद

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा।उन्होंने कहा,“वोटर लिस्ट से डर किसे है? क्या रोहिंग्या और घुसपैठियों को भारत का नागरिक होना चाहिए? जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें मौका दिया गया है स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने का।”उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता चाहते हैं कि अवैध नागरिक भी मतदान करें।

Related Articles

Back to top button