पंजाब-हरियाणा में ईडी की बड़ी कार्रवाई: डंकी रूट के 11 ठिकानों पर छापेमारी

पंजाब और हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को डंकी रूट से जुड़े एक बड़े ट्रैवल फ्रॉड नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत 11 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई।
डंकी रूट का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने के मामले में यह अब तक की सबसे अहम रेड मानी जा रही है। ईडी की जलंधर ब्रांच ने यह छापेमारी की, जो कि हरियाणा और पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज 17 एफआईआर पर आधारित है।
किन जिलों में हुई रेड?
छापेमारी पंजाब के अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा और हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों में की गई। ईडी की टीमों ने इन जिलों में कई ट्रैवल एजेंटों, दलालों और संदिग्ध माफिया नेटवर्क से जुड़े ठिकानों पर रेड की।
कैसे होता था फ्रॉड?
जांच में सामने आया है कि:
- ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों को कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने का झांसा देते थे।
- इसके बदले प्रति व्यक्ति 45 से 50 लाख रुपये तक की भारी रकम वसूली जाती थी।
- असल में लोगों को डंकी रूट (jungle/illegal route) से खतरनाक रास्तों से होते हुए अमेरिका भेजा जाता था।
डंकी माफिया का नेटवर्क
ईडी को मिले साक्ष्यों से पता चला है कि ये एजेंट:
- डंकी रूट के माफियाओं और डोंकर्स के साथ मिलकर काम करते थे।
- यात्रियों और उनके परिजनों को डराकर वसूली करते थे।
- पैसे नहीं देने पर जबरन धमकाया जाता था कि आपके रिश्तेदार की जान खतरे में है।
अमेरिका से डिपोर्ट लोगों के बयान बने सबूत
ईडी ने उन भारतीय नागरिकों के बयान दर्ज किए हैं जो अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे हैं। उनके खुलासों से:
- कई नए एजेंटों और नेटवर्क के नाम सामने आए हैं।
- इन्हीं बयानों के आधार पर आज की छापेमारी की गई।
ईडी को उम्मीद है कि इस जांच से अवैध इमिग्रेशन रैकेट के कई बड़े नाम सामने आएंगे।