देश-विदेश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट, अंधेरी फ्लैट का किया मुआयना

मुंबई, कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद अब भारत में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शुक्रवार को मुंबई पुलिस की लोकल यूनिट ने अंधेरी लोखंडवाला स्थित कपिल शर्मा के फ्लैट का निरीक्षण किया और बिल्डिंग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ओशिवारा पुलिस पहुंची फ्लैट, बढ़ाई गई निगरानी

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा की DLH एंक्लेव बिल्डिंग पहुंची और वहां की प्राइवेट सिक्योरिटी से बातचीत की। पुलिस ने इमारत और आसपास के इलाकों का भी मुआयना किया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा को मुंबई में किसी तरह की धमकी मिली है या नहीं।

बिल्डिंग के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इस सोसाइटी में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम रहते हैं।

 कैनेडा के कैफे पर फायरिंग, 12 गोलियां दागी गईं

बुधवार की रात, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की। हमले में कैफे की कांच की दीवार पर करीब 12 गोलियां चलाई गईं।
इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। यह आतंकी NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।

 कैफे टीम का बयान – “हम हार नहीं मानेंगे”

फायरिंग के बाद Caps Café की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया:“हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे। कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग जुड़ाव महसूस करें। हिंसा हमें नहीं रोक सकती। हम हार नहीं मानेंगे।”

टीम ने अपने ग्राहकों और समर्थकों का आभार जताया और कैफे को “प्यार और एकता का स्थान” बनाए रखने की अपील की।

 NIA और मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में

हमले के पीछे खालिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद NIA और महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे मामले पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस स्थानीय इनपुट और इंटेलिजेंस रिपोर्ट की भी जांच कर रही है, ताकि कोई संभावित खतरा पहले ही रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button