जमुई रैली: अमित शाह बोले — बिहार में ‘जंगलराज’ नहीं लौटने देंगे, बाढ़ मुक्त करने के लिए नया विभाग बनाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद कहा कि अगर एनडीए जीतती है तो राज्य में बाढ़ मुक्त बिहार बनाने के लिए नया विभाग स्थापित किया जाएगा। वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे जीतते हैं, तो वे “अपहरण का नया विभाग” खोलेंगे।
पीएम मोदी के 10 साल के विकास कार्यों का ज़िक्र
अमित शाह ने कहा —“पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कें, पुल, इथेनॉल कारखाने और चीनी मिलों का बुनियादी ढांचा तैयार किया है। अगले पांच साल बिहार को पूरी तरह विकसित करने पर केंद्रित होंगे। हम राज्य में ‘जंगलराज’ को वापस नहीं आने देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण की बंपर वोटिंग के जरिए साफ संकेत दे दिया है कि वे पुराने भ्रष्ट और हिंसक शासन को दोबारा नहीं चाहती।
‘जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे’
भीड़ के जोश को देखते हुए अमित शाह ने जोरदार अंदाज में कहा —“11 नवंबर को जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे।”
उन्होंने बिहार में आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालू–राबड़ी के शासन में बारात के साथ उगाही, अपहरण और नरसंहार आम बात थी।“बीते 20 सालों में बिहार में कई नरसंहार हुए। जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और राज्य को गरीब बनाने का काम किया।”
नक्सलवाद पर बड़ी जीत
अमित शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया।“कुछ जिले ऐसे थे, जहां पहले मतदान 3 बजे तक ही होता था। अब नक्सलवाद समाप्त हुआ और इस बार वोटिंग 5 बजे तक जारी रही।चोरमारा गांव, जो मुंगेर–जमुई बॉर्डर पर स्थित है, 25 साल बाद नक्सलमुक्त हुआ।”



