राज्य

बिहार चुनाव 2025: क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा बने वोटर अवेयरनेस के चेहरे

पटना | बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है, और इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय चेहरों को मैदान में उतारा है। अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को बिहार का स्वीप आइकॉन फ़ेस नियुक्त किया गया है।

क्या होता है स्वीप?

भारत निर्वाचन आयोग की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्वीप आइकॉन फ़ेस के तौर पर चुने गए अभिनेता-अभिनेत्री सार्वजनिक मंचों, विज्ञापनों और प्रचार अभियानों के जरिए युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों को प्रेरित करेंगे

कौन हैं क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा?

  • क्रांति प्रकाश झा:
    बिहार के ही रहने वाले क्रांति प्रकाश झा ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने ‘बात बन गई’, ‘काय पो छे’, और ‘रंगबाज़ फूलेरा’ जैसी सीरीज में अभिनय से पहचान बनाई।
  • नीतू चंद्रा:
    बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने ‘गरम मसाला’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘ओए लकी लकी ओए’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
    वे मैथिली फिल्म ‘मिथिला मखान’ की निर्माता भी हैं, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

चुनाव आयोग का उद्देश्य

चुनाव आयोग का मानना है कि लोकप्रिय कलाकारों की छवि और प्रभाव का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा युवा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है। बिहार में वोटर पुनरीक्षण अभियान भी तेज़ी से चलाया जा रहा है, हालांकि विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाए हैं और कुछ हिस्सों में अनियमितता के आरोप भी लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button