राज्य

AAP का BJP पर वार: “यमुना की सफाई नहीं, गंदगी दोगुनी हुई”, DPCC रिपोर्ट…

दिल्ली |दिल्ली में यमुना की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। बुराड़ी से AAP विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजीव झा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि यमुना का प्रदूषण कम होने के बजाय और बढ़ गया है। उन्होंने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जिन हिस्सों में पहले यमुना साफ थी, अब वहां भी हालात बदतर हो गए हैं।

“90 दिन में सफाई का दावा, 6 महीने बाद हालत और खराब”
संजीव झा ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले यमुना को साफ करने के बड़े-बड़े दावे किए गए। प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं ने सफाई अभियान की शुरुआत को लेकर फोटो खिंचवाई, वीडियो बनाए गए, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। उन्होंने कहा, “DPCC की 18 जुलाई की रिपोर्ट साफ कहती है कि 1 जुलाई को लिए गए सैंपल में यमुना का प्रदूषण पहले से ज्यादा पाया गया।”

“जहां पानी साफ था, अब मछलियां मर रही हैं”
AAP विधायक ने कहा कि पल्ला से वजीराबाद तक का जो 22 किलोमीटर का हिस्सा पहले अपेक्षाकृत साफ माना जाता था, अब वहां दो से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण बढ़ गया है। मछलियां मर रही हैं और पानी की गुणवत्ता बुरी तरह गिर चुकी है।

“हरियाणा से इंडस्ट्रियल वेस्ट आने का आरोप”
उन्होंने दावा किया कि यमुना में प्रदूषण बढ़ने की एक बड़ी वजह हरियाणा से आ रहा इंडस्ट्रियल वेस्ट है। “हमारी सरकार जब यह बात कहती थी, तो आरोप लगता था कि हम बदनाम कर रहे हैं। अब खुद DPCC ने माना है कि पल्ला क्षेत्र में प्रदूषण हरियाणा के उद्योगों की वजह से बढ़ा है।”

“तीनों राज्यों में BJP की सरकार, फिर भी सफाई नहीं”
संजीव झा ने सवाल उठाया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली—तीनों जगह बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यमुना में सुधार क्यों नहीं हो रहा? उन्होंने कहा, “अब जब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और मुख्यमंत्री खुद बीजेपी से हैं, तो जनता को बताएं कि पिछले 6 महीने में यमुना की सफाई में कितना काम हुआ?”

AAP की सरकार से रिपोर्ट की मांग
आप नेता ने बीजेपी सरकार से 6 महीने की यमुना सफाई की प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने पूछा, “जहां यमुना साफ थी, वहां गंदगी कैसे पहुंच गई? इतने बड़े-बड़े दावों के बाद अब जब हालात बदतर हो गए हैं, तो जिम्मेदारी कौन लेगा?”

Related Articles

Back to top button